देवरिया: Viral Video Case में बड़ा एक्शन, DM ने लेखपाल को किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में वायरल वीडियो से जुड़े मामले में शनिवार को जिलाधिकारी ने बड़ा एक्शन लिया। इस मामले में लेखपाल पर बड़ी गाज गिरी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2024, 3:30 PM IST
google-preferred

देवरिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) जनपद में रिश्वतखोरी का मामला (Bribe Case) सुर्खियों में बना हुआ है। रिश्वत का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद सरकारी मशीनरी में हड़कंप मचा हुआ है। अब इस मामले में शनिवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल (DM Divya Mittal) ने बड़ा एक्शन (Action) लिया है। डीएम ने लेखपाल को निलंबित  (Lekhpal Suspended) कर दिया है। 

डीएम ने एसडीएम सदर को दिये निर्देश
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने वायरल वीडियो का खुद संज्ञान लिया। जिलाधिकारी ने इस मामले में एसडीएम सदर (SDM Sadar) विपिन द्विवेदी (Vipin Dwivedi) को कड़े निर्देश जारी किये।

लेखपाल रणविजय सिंह निलंबित
जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर ने इस मामले में एक्शन लेते हुए शनिवार को लेखपाल रणविजय सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही मामले में जांच के आदेश भी दे दिये हैं। यह भी पता लगाने के प्रयास प्रशासन द्वारा किये जा रहे हैं कि घूसखोरी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल
देवरिया जनपद के सदर तहसील के पहाड़पुर हलके के लेखपाल रणविजय सिंह का एक वीडियो सामने आया था। यह वीडियो अब भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

रिश्वतखोरी की खुली पोल 
इस वायरल वीडियो में पहाड़पुर में तैनात लेखपाल एक व्यक्ति से रुपया लेते हुए दिख रहा है। बताया जा रहा है कि लेखपाल वरासत के नाम पर रिश्वत ले रहा था।