डीएम, एसपी अचानक पहुंचे जिला कारागार, जेल में बैरक, मेस का किया निरीक्षण, जानें कैदियों से बातचीत में क्या बोले जिलाधिकारी
महराजगंज के जिला कारागार में पहुंचकर डीएम व एसपी ने जेल का निरीक्षण किया। साथ ही कैदियों से बातचीत कर उनके दैनिक क्रियाकलापों के बारे में भी जानकारी ली। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने शनिवार की सुबह जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल के बैरक, मेस व जेल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था की जांच की।
जेल कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए डीएम व एसपी ने कहा कि कैदियों के साथ अच्छा व्यवहार अपनाते हुए उनके सुधार की दिशा में कार्य करें।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः जज ने किया जेल का औचक निरीक्षण, पाई ये कमियां
किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि या अवांछित तत्व न पाए जाएं, इसका भी ख्याल रखने की हिदायत दी गई।
डीएम व एसपी ने कैदियों से उनके दैनिक क्रियाकलापों के बारे में भी जानकारी ली।
कैदियों से जेल कर्मियों के व्यवहार के बारे में भी पूछा गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः डीएम व एसपी ने दुर्गा पूजा पांडालों का किया निरीक्षण, दिये ये आदेश
इस अवसर पर जेल, पुलिस, प्रशासनिक व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।