डीएम, एसपी पहुंचे नईकोट, किया ये बड़ा काम, जानें अपडेट

जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा लक्ष्मीपुर ब्लाॅक के नईकोट ग्रामसभा में मंगलवार को पहुंचे। पढें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 February 2024, 7:42 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा मंगलवार को लक्ष्मीपुर ब्लाॅक के ग्राम सभा नईकोट पहुंचे। उन्होंने थानों पर जब्त माॅल, मुकदमा वाले वाहनों को रखने में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए दो डंपिंग यार्ड का उद्घाटन किया। 

यहां बना डंपिंग यार्ड
लक्ष्मीपुर ब्लाॅक के संपतिहा चौकी क्षेत्र में दो एकड़ में 7 लाख 80 हजार की लागत से बने डंपिंग यार्ड का उद्घाटन डीएम और एसपी द्वारा किया गया। 
यह रहेंगी सुविधाएं
डंपिंग यार्ड में गार्ड रूम, शौचालय और जरूरी व्यवस्थाओं के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। 
बोले डीएम 
जिलाधिकारी अनुनय झा ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि डंपिंग यार्ड की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। विभिन्न मामलों में जब्त गाड़ियों हेतु डंपिंग यार्ड न होने से गाड़ियों को थाना परिसर और नजदीकी सड़कों पर खड़ा करना पडता था। इससे ट्रैफिक जाम के साथ थानों में जगह की कमी और गंदगी की समस्या होती थी। 
एसपी बोले
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर कस्टम, एसएसबी, आरटीओ की ओर से वाहनों पकड़कर रखने की समस्या होती थी। अब डंपिंग यार्ड बनने से इन समस्याओं से निजात मिली है। यार्ड में सीसीटीवी समेत तमाम सुरक्षा के भी प्रबंध किए गए हैं। 

जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा

यह रहे मौजूद 
उद्घाटन के दौरान डीपीआरओ यावर अब्बास, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, नायब तहसीलदार नौतनवा सौरभ श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान नई कोट सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।