Site icon Hindi Dynamite News

बिजली विभाग के संभावित कार्य बहिष्कार से पहले डीएम एसपी अलर्ट, विभाग को दिए ये आदेश

यूपी के महराजगंज में अपनी मांगों के विरोध में बिजली विभाग द्वारा संभावित कार्य बहिष्कार को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी खबर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिजली विभाग के संभावित कार्य बहिष्कार से पहले डीएम एसपी अलर्ट, विभाग को दिए ये आदेश

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के उर्जा क्षेत्र में आगामी रिफॉर्म के बहिष्कार के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंताओं एवं अन्य अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत अपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा/अवरोध होने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित कर संबंधित स्टाफ की तैनाती कर जिले में किसी भी प्रकार की विद्युत बाधा उत्पन्न करने वाले संगठनों और स्टाफ की सूचना साथ ही विद्युत उपकेंद्रों की वस्तुस्थिति से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराएंगे।

विद्युत आपूर्ति को निर्बाध रखने के संदर्भ में अधिकारीगण द्वारा लापरवाही/शिथिलता बरतने पर उनके विरूद्ध प्रसाशनिक कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद के रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशन, हॉस्पिटल, कोर्ट, कलक्ट्रेट परिसर एवं महत्वपूर्ण सरकारी सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

उन्होंने सभी एसडीएम और क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विद्युत आपूर्ति बाधित करने या कार्य बहिष्कार की सूचना मिलने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, विद्युत विभाग सहित अन्य अभियंत्रण सेवाओं के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version