

आज जिलाधिकारी ने साधन सहकारी समिति का औचक निरीक्षा किया है। जिसमे बाबू समेत दो लोगो पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज तड़के दोपहर में साधन सहकारी समिति चिउरहा में औचक निरीक्षण कर धान खरीद और खाद वितरण का हाल जानना चाहा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समिति पर पहुंचने के बाद किसानो को बाटे जा रहे यूरिया खाद का निरीक्षण किए। जिसमे भारी खामियां पाई गईं। लिपिक द्वारा खाद तो बाटी जा रही थी लेकिन किसी भी किसान से खतौनी नही लिया जा रहा था।
डीएम द्वारा जांच के बाद पता चला कि आज लगभग 30 से ज्यादा लोगो से बिना खतौनी लिए ही खाद दे दिया गया है। इस दौरान लिपिक और सहयोगी को फटकार लगाते हुए एआर क्वापरेटीव सुनील गुप्ता को आदेश दिया कि लिपिक योगेंद्र प्रसाद और उनके सहयोगी संतोष गुप्ता के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया जाए।
जिलाधिकारी के इस कार्यवाही में सचिवों के अंदर हड़कंप मचा हुआ है। जाँच के दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, भूमि अध्यापित अधिकारी मदन मोहन वर्मा, एआर क्वापरेटीव सुनील गुप्ता मौजूद रहे।
No related posts found.