

महराजगंज के निचलौल तहसील सभागार में मंगलवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से फरियादियों की फरियाद सुनी और उनका त्वरित निस्तारण किया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।
निचलौल(महराजगंज): निचलौल तहसील सभागार में मंगलवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याएं सुनी इसके साथ ही इसका त्वरित निस्तारण किया।
इस मौके पर अनेक फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए फटकार भी लगाई। समाधान दिवस में कुल 110 मामले आए जिनमें 7 मामलों का निस्तारण किया गया।