दिव्या पाहुजा हत्या: वारदात में इस्तेमाल कार बरामद, पूर्व मॉडल का नहीं मिला शव

गुरुग्राम पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने वह कार बरामद कर ली है जिसका कथित तौर पर इस्तेमाल पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को ठिकाने लगाने के लिए किया गया था। मॉडल की यहां एक होटल के कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी लेकिन उसका शव अभी तक नहीं मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 January 2024, 12:03 PM IST
google-preferred

गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने वह कार बरामद कर ली है जिसका कथित तौर पर इस्तेमाल पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को ठिकाने लगाने के लिए किया गया था। मॉडल की यहां एक होटल के कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी लेकिन उसका शव अभी तक नहीं मिला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उसने कहा कि 27 वर्षीय महिला को मंगलवार को पांच लोग एक होटल के कमरे में ले गए। पुलिस के अनुसार दिव्या को कथित तौर पर सिर में गोली मारी गई थी क्योंकि वह होटल मालिक को “अश्लील तस्वीरों” को लेकर ब्लैकमेल कर उससे पैसे वसूल रही थी।

पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में होटल मालिक अभिजीत सिंह (56) सहित संदिग्ध होटल सिटी प्वाइंट की लॉबी से एक नीली बीएमडब्ल्यू कार तक कथित तौर पर सफेद चादर में लिपटे उसके शरीर को घसीटते हुए नजर आ रहे हैं।

उसने बताया कि फुटेज में आरोपियों को दिव्या के शव को डिक्की में रखकर कार से होटल से भागते देखा जा सकता है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिजीत ने होटल से करीब एक किलोमीटर दूर वह कार बलराज गिल उर्फ हेमराज (28) को सौंप दी थी।

गुरुग्राम पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम एक बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू कार पंजाब के पटियाला में एक बस स्टैंड पर लावारिस पाई गई थी, हालांकि पूर्व मॉडल का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस ने बताया कि अब तक अभिजीत, हेमराज और ओमप्रकाश (23) को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि अन्य दो आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।

 

Published : 
  • 5 January 2024, 12:03 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement