बलरामपुर: डीएम और एसपी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन, कई शिकायतों का निराकरण

थाना कोतवाली देहात में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसके साथ हू पूरे जिले में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। पूरी खबर..

Updated : 5 May 2018, 8:00 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: थाना कोतवाली देहात में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की कई समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया जबकि डीएम और एसपी ने कुछ शिकायतों के समुचित निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। इसके साथ ही जिले के सभी थानों पर भी समाधान दिवस का आयोजन कर समस्याओं का निराकरण किया गया।

स्थानीय कोतवाली गैसड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, एडीएम अरुण शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल तीन शिकायती पत्र आये। तीनो शिकायती प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से सम्बन्धित थे। पिछले समाधान दिवस पर कुल चार शिकायती प्रार्थना पत्र आये थे, जिसमें तीन का निस्तारण हो चुका है, शेष एक पर जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

समाधान दिवस में मामला निस्तारण के साथ-साथ किसान एवं सर्वहित बीमा योजना, पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित दुर्घटना बीमा योजना की भी जानकारी जनता को दी गयी। अन्य कई योजनाओं के बारे में किसानों  से जुड़े मामले का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

समाधान दिवस के दौरान प्रभारी निरीक्षक अवधेश राय ने बताया कि सभी  शिकायती प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग के थे, जो सम्बन्धित लेखपाल को दिये जा चुके है और निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये है। 

इस अवसर पर एसआई दिनेश कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक कन्हैया लाल, लेखपाल प्रशान्त कुमार, अजीत शर्मा, इमरान खान, राधेश्याम, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, नरनारायन शुक्ला व राजेन्द्र गुप्ता समेत कई मौजूद रहे।

Published : 
  • 5 May 2018, 8:00 PM IST

Related News

No related posts found.