Uttar Pradesh: जिलाधिकारी ने नन्हें बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया
अमेठी जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में आज नवजात बच्चों को अपने हाथों से पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
अमेठीः रविवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गौरीगंज स्थित जिला अस्पताल में नवजात बच्चों को अपने हाथों से दो बूंद जिंदगी के पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया। जिला अस्पताल में अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर 15 नवजात शिशुओं को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई।
यह भी पढ़ें |
Amethi Breaking: जनसमस्याएं सुनते हुए अचानक बिगड़ी डीएम की तबीयत
इस मौके पर जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है और साथ ही जागरूक करते हुए कहा है कि- अपने 0.5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप जरूर पिलवाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 19 से 27 जनवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के दौरान 5 साल तक के लक्षित कुल 344849 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी, जिसमें बूथ दिवस 19 जनवरी को जनपद में 892 बूथों पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: जिम्मेदारियों को नजरअंदाज करना अधिकारियों को पड़ा महंगा, डीएम ने उठाए सख्त कदम
इसके बाद सीएमओ द्वारा गठित 593 टीमों द्वारा घर-घर जाकर ड्रॉप पिलाने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया इसके बाद भी छूटे हुए बच्चों को सोमवार 27 जनवरी को पोलियो की ड्रॉप पिलाई जाएगी।