

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज इलाके में दो लोगों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: बृजमनगंज थाना के मिश्रौलिया में बृहस्पतिवार की रात विवाद के बाद एक युवक को धारदार हथियार से कुछ लोगों ने मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मिश्रौलिया ग्राम पंचायत निवासी अजीत पुत्र सांवर मिश्रौलिया चौराहे पर अंडे की दुकान पर अंडा खाने गया था दुकान पर ही कुछ लोगो से कहा सुनी हो गई। बात बढ़ते–बढ़ते लड़ाई झगड़ा तक आ गई।
उसी में से एक युवक ने धारदार हथियार से उसके गले पर और पेट में वार कर दिया। लहूलुहान स्थिति को देख हमलावर अजीत को छोड़ फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने उसे सीएससी बृजमनगंज ले आए जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई।
थाना अध्यक्ष बृजमनगंज श्याम सुंदर तिवारी ने बताया की घटना संज्ञान में आते ही कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए मिश्रौलिया में पुलिस बल की तैनाती कर हमलावरों की खोज भी जारी कर दिया गया है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुआ है। इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर भीड़ जमा हो गई है। गांव का माहौल काफी संवेदनशील हो गया है। घटना को सुनकर तमाम संगठनों के लोग मृतक के घर पहुंच गए। घटना को लेकर मृतक अजीत की मां ने गांव के ही कुछ लोगों पर जान से मारने का आरोप लगाया है।
No related posts found.