हिंदी
कोल्हुई में पट्टीदारों के बीच विवाद के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
महराजगंज : महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में सह-पट्टेदारों के बीच विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। जमीन के बंटवारे या अन्य पारिवारिक विवाद को लेकर उपजे इस झगड़े ने अब कानूनी रूप ले लिया है। गांव निवासी वीरेंद्र निषाद ने अपने ही सह-पट्टेदारों पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़ित वीरेंद्र निषाद ने कोल्हुई थाने में तहरीर दी है, जिसमें उसने गांव के ही चार लोगों प्रवीण व तीन अन्य पर हमला कर गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वीरेंद्र का कहना है कि इन लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद पुलिस ने वीरेंद्र निषाद की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 351(3), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन धाराओं के तहत आरोपियों पर जानलेवा हमले की साजिश रचने, हमला करने और गंभीर धमकी देने का आरोप है। इस संबंध में कोल्हुई थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर और प्रारंभिक जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले में सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस की आगे की कार्रवाई के तहत जल्द ही आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है, साथ ही उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया भी जारी है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी कर रही है, ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर चर्चा है और वे निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
No related posts found.