भारत और रूस के बीच ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा

डीएन ब्यूरो

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बुधवार को रूस के ऊर्जा मंत्री एलेक्जेंडर नोवाक से वैश्विक तेज बाजारों की स्थिति के अलावा ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

धर्मेन्द्र प्रधान
धर्मेन्द्र प्रधान


नई दिल्ली: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बुधवार को रूस के ऊर्जा मंत्री एलेक्जेंडर नोवाक से वैश्विक तेज बाजारों की स्थिति के अलावा ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने फोन पर यह चर्चा की। 

उनके मुताबिक धर्मेन्द्र प्रधान और नोवाक ने भारत और रूस के बीच ऊर्जा सहयोग को और अधिक मजबूत करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। इसके अलावा हाइड्रोकाॅर्बन क्षेत्र को भारत-रूस के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बनाने को लेकर चर्चा हुई।

धर्मेन्द्र प्रधान ने पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में हुई वृद्धि को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने रूस से तेल निर्यातक देशों के साथ संपर्क स्थापित कर इसमें संतुलन बनाने का आग्रह किया। धर्मेन्द्र प्रधान और नोवाक ने हाइड्रोकाॅर्बन क्षेत्र में निवेश को लेकर भी चर्चा की। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने रूस की तेल एवं गैस कंपनियों को भारत में गैस क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के निर्माण और शहरी गैस आपूर्ति नेटवर्क के विस्तार के क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। (वार्ता) 










संबंधित समाचार