भारोत्तोलक बिंदियारानी का निराशाजनक प्रदर्शन , अजीत दूसरे स्थान पर

राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता बिंदियारानी आईडब्ल्यूएफ ग्रां प्री टू में निराशाजनक प्रदर्शन के साथ महिलाओं के 55 किलोवर्ग में क्लीन एंड जर्क वर्ग में तीनों प्रयासों में नाकाम रही । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 December 2023, 12:49 PM IST
google-preferred

दोहा: राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता बिंदियारानी आईडब्ल्यूएफ ग्रां प्री टू में निराशाजनक प्रदर्शन के साथ महिलाओं के 55 किलोवर्ग में क्लीन एंड जर्क वर्ग में तीनों प्रयासों में नाकाम रही ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बिंदियारानी उन दो खिलाड़ियों में से थी जो अपनी स्पर्धा पूरी नहीं (डीएनएफ) कर सके । इस वर्ग में 12 भारोत्तोलकों ने भाग लिया था ।

वह कुल छह में से दो ही वैध लिफ्ट कर सकी और दोनों स्नैच वर्ग में थे जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास 81 किलो रहा ।

इस साल मई में एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली बिंदियारानी क्लीन एंड जर्क में पहले प्रयास में 106 किलो वजन नहीं उठा सकी । इसके बाद 109 किलो उठाने के दोनों प्रयास नाकाम रहे ।

मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन नारायण अजीत ने पुरूषों के 73 किलोवर्ग में ग्रुप सी में दूसरा स्थान हासिल किया ।

राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता अजीत ने स्नैच में 133 किलो और क्लीन एंड जर्क में 157 किलो समेत कुल 290 किलो वजन उठाया ।

ग्रुप ए की प्रतिस्पर्धा पूरी होने के बाद अंतिम तालिका तैयार की जायेगी ।

 

Published : 
  • 7 December 2023, 12:49 PM IST

Related News

No related posts found.