गंदी सड़कें बनी रामपुर बलडीहा की पहचान, सफाईकर्मी के खिलाफ नागरिकों ने खोला मोर्चा, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड के ग्रामसभा रामपुर बलडीहा की पहचान अब गंदगी से लबरेज सड़कें बन चुकी हैं। सफाईकर्मी की मनमानी से आजिज अब लोगों ने अब विरोध करना शुरू कर दिया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 June 2024, 7:13 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): विकास खंड घुघली के ग्रामसभा रामपुर बलडीहा में सड़कों पर गंदगी का विशाल साम्राज्य फैला है। सफाईकर्मी की मनमानी से आजिज आकर अब स्थानीय लोगों ने आवाज बुलंद करना प्रारंभ कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज की टीम जब रामपुर पहुंची तो लोगों का रोष फूट पड़ा। लोगों ने संवाददाता को अपनी आपबीती बताई। रामपुर निवासी राजू रौनियार ने बताया कि सफाईकर्मी से सफाई की बात करने पर वह झगड़े पर उतारू हो जाता है। निवासी रंजीत ने बताया कि एक बार कचरा फेंकने को सफाई कर्मचारी से बोला था जिस पर उसने कहा कि आप लोग शिकायत करिए। अब जांच के बाद ही सफाई होगी।

ग्राम प्रधान से नागरिकों ने इसकी शिकायत की है तो प्रधान कहते हैं कि बड़ा गांव है, सफाई कर्मी किधर-किधर सफाई करेगा। ऐसी परिस्थितियों में रामपुर बलडीहा की सड़कों पर गंदगी का विशाल साम्राज्य है। कचरे के बीच निकलना राहगीरों की मजबूरी बन गई है, लेकिन जिम्मेदार अपने कर्तव्यों से पल्ला झाड रहे हैं। 

Published : 
  • 23 June 2024, 7:13 PM IST