डोपिंग निलंबन से वापसी पर दीपा को एशियाई खेलों में जगह मिली

भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर ने बुधवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में चयन ट्रायल में शीर्ष पर रहने के बाद एशियाई खेलों की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2023, 9:36 AM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर ने बुधवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में चयन ट्रायल में शीर्ष पर रहने के बाद एशियाई खेलों की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली।

त्रिपुरा की यह 2016 रियो ओलंपिक में कांस्य पदक से चूक गयी थी। डोपिंग उल्लंघन के कारण वह 21 महीने तक निलंबित थी।

मंगलवार को 29 वर्षीय दीपा ने ट्रायल के दौरान ऑल-अराउंड स्पर्धा में 47.05 का स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

प्रणति दास और प्रणति नायक ने ट्रायल में 45.80 और 44.43 का स्कोर करके दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

पुरुषों के सीनियर व्यक्तिगत वर्ग में हरियाणा के योगेश्वर सिंह (76.30), ओडिशा के राकेश पात्रा (76.20) और तपन मोहंती (74.60) ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए।

दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं दीपा के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। उसने अच्छी वापसी की है। वह अभी भी अपनी सर्वश्रेष्ठ स्थिति में नहीं है और उसके दाहिने घुटने में हल्का दर्द है। इन खेलों में अभी समय है और मुझे यकीन है कि वह यहां से बेहतर ही होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इतने लंबे समय के बाद वापसी करना आसान नहीं है, इसलिए मैं बहुत खुश हूं।’’

भारतीय जिमनास्टिक महासंघ ने ओडिशा के खेल और युवा सेवा विभाग के सहयोग से इस चयन ट्रायल को आयोजित किया था।

 

Published : 

No related posts found.