डिंपल यादव ने जनता से पूछा- क्या गरीबों की खून-पसीने की कमाई काला धन है?

डीएन संवाददाता

कन्नौज सांसद डिंपल यादव सोमवार को इलाहाबाद में चुनाव-प्रचार करन पहुंची। यहां वे पूरे रौ में दिखीं। मोदी सरकार औऱ उनकी नीतियों पर जमकर हमला किया।

इलाहाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करतीं कन्नौज सांसद डिंपल यादव
इलाहाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करतीं कन्नौज सांसद डिंपल यादव


इलाहाबाद: सपा की स्टार प्रचारक डिंपल यादव ने सोमवार को इलाहाबाद में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा की और पार्टी के प्रत्याशियों को जीताने की अपील की। उनके भाषण की खास बातें-

यह भी पढ़ें: डिंपल यादव की बिधूना में हुंकार- सीएम के काम को देख, विपक्षी दल हुए हताशा के शिकार

  1. क्या पीएम विदेशों से काला धन ला पाये
  2. महिलाओं के धन तक को नही छोड़ा
  3. नोट बंदी से अनगिनत लोगों की मौत हुई, इसका जिम्मेदार कौन
  4. दो हजार का नोट भी बंद करेंगे
  5. गठबंधन से विपक्षियों को लगा इंजेक्शन
  6. इलाहाबाद में मेट्रो लेकर आएंगे
  7. नोटबंदी से आतंकवाद नही समाप्त होगा
  8. किसानों और युवाओं का रोजगार गया
  9. आने वाले समय में एक करोड़ महिलाओं के खाते में सीधे एक हजार पहुचायेंगे
  10. प्राथमिक विद्यालय के सभी बच्चों को एक किलो दूध और एक किलो घी देने का काम करेंग

यह भी पढ़ें: डिंपल यादव की रैलियों में भीड़ उमड़ने से सपा के हौसले हुए बुलंद










संबंधित समाचार