धर्मशाला टेस्ट: दूसरे दिन भारत ने 6 विकेट खोकर बनाए 248 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन पहली इनिंग में भारत ने 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए। रिद्धिमान साहा (10) और रवींद्र जडेजा (16) नॉटआउट हैं। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 52 रन पीछे है।

Updated : 26 March 2017, 5:30 PM IST
google-preferred

धर्मशाला:  आस्ट्रेलिया के खिलाफ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को भारतीय टीम 248 रन बनाने में छह विकेट गंवा चुकी है। दूसरे सत्र तक दो विकेट पर 153 रन बनाकर मजबूत नजर आ रही भारतीय टीम ने तीसरे सत्र में चार विकेट गंवाए। यह चारो विकेट नाथन लॉयन ने लिए। रिद्धिमान साहा 10 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत अभी भी पहली पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया से 52 रन पीछे है।

भारतीय पारी में मुरली विजय (11) और लोकेश राहुल (60) ने 21 रन ही जोड़े थे कि विजय जोश हाजलेवुड की गेंद पर विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों लपके गए। इसके बाद राहुल ने चेतेश्वर पुजारा (57) के साथ मिलकर भोजनकाल तक टीम के स्कोर को 64 तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट: आस्ट्रेलिया को 188 रनों का लक्ष्य

राहुल और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। श्रृंखला में चौथा अर्धशतक लगाने वाले राहुल इसे शतक में नहीं बदल सके और पैट कमिंस की ऊंची उठती गेंद हुक करने के प्रयास में डेविड वॉर्नर के हाथों लपके गए।

यह भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैंकिंग में चला जडेजा और पुजारा का जादू

राहुल ने 124 गेंदों की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। उनके आउट होने के बाद पुजारा का साथ देने आए रहाणे ने चायकाल तक 45 रन जोड़कर टीम का स्कोर 153 तक पहुंचाया। इस बीच, 55वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगाए गए चौके के साथ ही पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

भारतीय टीम के लिए तीसरा सत्र खराब रहा। पुजारा ने टीम के खाते में चार रन ही और जोड़े थे कि 157 के कुल योग पर लॉयन ने उन्हें पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने अपनी पारी में खेली गईं 151 गेंदों पर छह चौके लगाए। वह किसी एक सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।

Published : 
  • 26 March 2017, 5:30 PM IST

Related News

No related posts found.