स्थानांतरण के बाद भी जनपद के थानों पर जमे थानेदारों को लेकर डीजीपी ने लिखा पत्र, जानिए पूरा मामला
यूपी के महराजगंज में स्थानांतरण के बाद भी जनपद में जमे थानेदारों को लेकर डीजीपी ने पत्र लिखा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: अभी हाल में ही जनपद के थानेदारों का तबादला गैर जनपद किया गया। लेकिन अभी तक जिनकों जनपद से कार्यमुक्त नहीं किया जा सका है उनके लिए प्रदेश के डीजीपी प्रशांत किशोर ने पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज पहुंचे 68 नए उपनिरीक्षक, गोरखपुर से किया गया अटैच, देखिये पूरी सूची
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रदेश के डीजीपी ने पत्र के माध्यम से कहा है कि स्थानान्तरित कर्मियों को समय से कार्यमुक्त न किए जाने के कारण कार्मिकों द्वारा माननीय न्यायालय में रिट याचिकाएं योजित की जाती हैं। माननीय न्यायालय द्वारा समय से स्थानान्तरण आदेश पर कार्य मुक्त न किए जाने पर विभाग की कार्य प्रणाली पर एकरूपता के अभाव में प्रतिकूल टिप्पणी की जाती है।
डीजीपी ने पत्र में यह भी लिखा कि आपसे अपेक्षा की जाती है कि अपने जोन/परिक्षेत्र/जनपद स्तर पर स्थानान्तरणाधीन पुलिस कर्मियों को बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए तत्काल कार्यमुक्त कराकर अनुपालन आख्या/प्रमाण पत्र 20.07.2024 तक प्रत्येक दशा में मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अब यह देखना होगा कि प्रदेश के डीजीपी का आदेश कहां तक कारगर साबित होता है।