हाथरस भगदड़ को लेकर डीजीपी ने किया बड़ा खुलासा, जानें चौंकाने वाले सच, बाबा फरार

डीएन ब्यूरो

यूपी के हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ में मारने वालों का आकड़ा 100 पार कर चुका है। डीजीपी ने मामले को लेकर किए कई खुलासे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

हाथरस भगदड़ को लेकर जानकारी देते DGP प्रशांत कुमार
हाथरस भगदड़ को लेकर जानकारी देते DGP प्रशांत कुमार


हाथरस:  जनपद के सिकंदरा राव क्षेत्र में आयोजित सत्संग के दौरान भगदड़ होने के मामले में उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना में 116  लोगों की मौत हुई है। सभी चीजों की जांच चल रही है और हम तत्काल निष्कर्ष पर पहुंचकर जांच को प्रभावित नहीं करना चाहते। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हाथरस के सिकंदरा राव क्षेत्र में ‘भोले’ बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से मंगलवार दोपहर कई लोगों की मौत होने की सूचना सामने आई थी। दो आकड़ा शुरुआत में दर्जन के हिसाब से बताया जा रहा था रात होते होते वह 100 पार कर गया। 

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार से जब संत भोले बाबा के ऊपर कार्यवाही को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सभी चीजों की जांच चल रही है और हम तत्काल निष्कर्ष पर पहुंचकर जांच को प्रभावित नहीं करना चाहते। वहीं मामले पर एफआईआर दर्ज होने की बात पर उन्होंने अभी जांच करने की बात कही

वहीं मामले को लेकर डिप्टी एसपी सुनील कुमार ने कहा, "आश्रम (राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट) में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। हमने किसी को नहीं रोका है। हम यहां पर इसलिए हैं ताकि किसी के साथ भी कोई हादसा न हो।










संबंधित समाचार