डीजीसीए भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे अधिकारी की प्रारंभिक जांच करेगा

डीएन ब्यूरो

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) अपने एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोप की प्रारंभिक जांच करेगी और इसका निष्कर्ष मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डीजीसीए भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे अधिकारी की प्रारंभिक जांच करेगा
डीजीसीए भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे अधिकारी की प्रारंभिक जांच करेगा


नयी दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) अपने एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोप की प्रारंभिक जांच करेगी और इसका निष्कर्ष मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि कथित भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद अधिकारी को डीजीसीए में दूसरे विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है।

इस मुद्दे पर डीजीसीए और नागर विमानन मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें | सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में डीजीसीए अधिकारी को निलंबित किया

सरकारी अधिकारी ने रविवार को कहा कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के मानदंडों के तहत प्रारंभिक जांच की जाएगी।

अधिकारी ने कहा कि अधिकारी प्रारंभिक निष्कर्षों के आधार पर मामले की विस्तृत जांच करने का निर्णय करेंगे।

खबरों के मुताबिक, भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहा अधिकारी डीजीसीए में उड़ान प्रशिक्षण संगठनों से संबंधित विभाग में था।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भ्रष्टाचार के दीमक से आंगनबाड़ी केंद्र पड़े बीमार, नौनिहालों को कैसे मिले कुपोषण से मुक्ति? पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये चौंकाने वाला खुलासा

 










संबंधित समाचार