रायबरेली: देवोत्थान एकादशी पर जानिये दशा रानी मंदिर में क्यों उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़?

रायबरेली के सरेनी क्षेत्र में भोजपुर के दशा रानी मंदिर में हजारों श्रद्धालु देवोत्थान एकादशी के खास अवसर पर इकट्ठा हुए और प्रसाद ग्रहण किया। माना जाता है कि यहां आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना पूर्ण होती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 November 2024, 4:46 PM IST
google-preferred

रायबरेली: सरेनी क्षेत्र में भोजपुर के दशा रानी मंदिर में हजारों श्रद्धालु देवोत्थान एकादशी के खास अवसर पर इकट्ठा हुए और प्रसाद ग्रहण किया। माना जाता है कि यहां आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना पूर्ण होती है। 

गौरतलब है कि यहाँ बाजार के दक्षिण पश्चिम में मां दशारानी का मंदिर है, जहाँ हर वर्ष देवोत्थान एकादशी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा होते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यहाँ मनोकामना पूरी हो जाने पर खोये की मिठाई प्रसाद के तौर पर चढ़ाने की प्रथा है। जबकि प्रसाद पाने के लिये जमा होने वाले श्रद्धालु प्रसाद छीन कर खाते हैं। प्रसाद छीनने का कोई बुरा भी नहीं मानता। 

सैकड़ों वर्षों से चली आ रही यह परंपरा आज भी बरकरार है। सुबह चार बजे से ही यहाँ मेलों जैसा नजारा रहता है। 

भोजपुर पुलिस चौकी व सरेनी थाने की पुलिस भी एहतियात के तौर पर श्रद्धालुओं की देखभाल में लगा दी जाती है। हालात इस तरह हो जाते हैं कि सरेनी, भोजपुर सहित आसपास की मंडियों की मिठाई खतम हो जाती है किन्तु श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं होता। यहाँ का नजारा देखने से लगता है कि श्रद्धालुओं की आस्था ने आज सारी सीमाएं तोड़ दी है।

Published : 
  • 12 November 2024, 4:46 PM IST

Related News

No related posts found.