Chitrakoot: सोमवती अमावस्या पर नदी में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

यूपी के चित्रकूट में सोमवती अमावस्या पर मंदाकनी नदी में भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 September 2024, 11:53 AM IST
google-preferred

चित्रकूट: जिले में सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। लाखों की तादाद में श्रद्धालु चित्रकूट (Chitrakoot) पहुंचे। सोमवती अमावस्या के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मंदाकनी नदी (Mandakini River) में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा की। 

प्रशासन के पुख्ता इंतजाम 
बता दें कि रात से अभी तक 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यहां दर्शन पूजन किया। सोमवती अमावस्या को लेकर जोन के 6 जनपदों की पुलिस लगाई गई है। वहीं सोमवती अमावस्या के मद्देनजर प्रशासन (Administration) के पुख्ता इंतजाम किये हैं।