

महराजगंज जनपद में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद धड़ल्ले से खेतों में भूसा मशीनों को चलाया जा रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
भिटौली (महराजगंज): भिटौली थाना अन्तर्गत सिसवा मुंशी चौकी क्षेत्र में शासन प्रशासन के निर्देशों को ताख पर रखते हुए सिसवा मुंशी चौकी अंतर्गत लक्ष्मीपुर खास के दबंगों द्वारा भूसा मशीनों को चलाया जा रहा है।
हल्का लेखपाल तथा अन्य निर्देशित अमला बेखबर नजर आ रहे हैं।
इस हल्के में अभी तक भूसा मशीनों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसका कारण कहीं अंशदान तो नहीं।
शासन प्रशासन के आदेशों के बावजूद ये दबंग भूसा मशीन वाले अपनी मशीनों को बेखौफ रात में चलवाने का काम करवा रहे हैं।
आखिर इस क्षेत्र में ही गोपाला, सियरहीभार कई एकड़ गेहूं जलकर राख हो गया।
इस पर भी कुछ दबंग मशीन मालिक शासन के शासनादेश को अनदेखी करने पर आमादा है।
No related posts found.