

जनपद के नगर पालिका परिषद सिसवा का वित्तीय और प्रशासकीय अधिकार उपजिलाधिकारी को सौप दिया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
महराजगंज: भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे सिसवा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन शकुंतला देवी जायसवाल के वित्तीय और प्रशासकीय अधिकार कल सीज होने के बाद अब एक डिप्टी कलेक्टर को चार्ज सौंप दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शैलेंद्र गौतम मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले है और अभी यह अपर एसडीएम सदर के साथ चौक नगर पंचायत के प्रभारी अधिशासी अधिकारी भी है।
शैलेंद्र गौतम को अब नगर पालिका परिषद सिसवा का भी वित्तीय और प्रशासकीय अधिकार दिया गया है। वे आज सिसवा नगर पालिका का चार्ज लेंगे।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि अपर उपजिलाधिकारी शैलेंद्र गौतम को सिसवा की कमान दी गई है। जो-जो काम चेयरमैन का होता है, अब उन कार्यों को शैलेंद्र करेंगे।