

देवरिया में पुलिस का यातायात व्सवस्था को लेकर अभियान चलाया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात निदेशालय द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान के तहत देवरिया जिले में यातायात पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। इस अभियान के तहत यातायात प्रभारी गुलाब सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरवा चौराहे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
वाहन चालकों पर पुलिस का शिकंजा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अभियान के दौरान पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों पर विशेष ध्यान दिया, जो बिना हेलमेट के सड़कों पर वाहन चला रहे थे। इसके अलावा गलत दिशा में वाहन चलाने वाले ई-रिक्शा वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने बिना ड्राइविंग लाइसेंस, गलत नंबर प्लेट और बिना फिटनेस सर्टिफिकेट वाले वाहनों की भी जांच की।
156 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस कार्रवाई में कुल 156 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया, साथ ही दो वाहनों को सीज भी किया गया। यातायात पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे अभियानों के माध्यम से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान का उद्देश्य देवरिया में सड़क दुर्घटनाओं की दर को कम करना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।