हिंदी
यूपी के देवरिया में किशोर की हत्या के बाद चीख पुकार मच गई। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद में लगातार अपराधों के मामले सामने आते जा रहे हैं। बरहज थाना क्षेत्र में एक किशोर की चाकू मार कर निर्मम हत्या किए जाने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भलूवनी थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री गुर्राव निवासी एक किशोर की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में लग गई है। जानकारी के अनुसार पड़री गुर्राव निवासी 17 वर्षीय आदर्श गुप्ता को बरहज थाना क्षेत्र के एक युवक ने फोन कर अपने घर बुलाया और गांव से बाहर लेजाकर उसके ऊपर चाकू से वार कर घायल कर दिया।
सूचना पर पहुंचे परिजन आनन फानन में देवरिया मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। किशोर की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
No related posts found.