देवरिया: कृषकों के लिये 178 न्याय पंचायतों में 21 जून से शुरू होगी किसान पाठशाला

डीएन संवाददाता

जिले के किसानों को अत्याधुनिक तरीके से खेती-बाड़ी करने, कृषि उत्पादन बढाने और उपज को सुरक्षित रखने जैसे उपायों की जानकारी देने के लिये 178 न्याय पंचायतों में किसान पाठशाला का आयोजन किया जायेगा। पूरी खबर..



देवरिया: प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी जिले की 178 न्याय पंचायतों में 21 जून से किसान पाठशाला का आयोजन किया जायेगा। इस पाठशाला में किसानों को खेती-बाड़ी से जुड़ी हर तरह की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। साथ ही कृषि उपज की सुरक्षा और उत्पादन बढ़ाने के तरीके भी समझाएं जायेंगे। 

यह भी पढ़ें | देवरिया: माध्यमिक विद्यालय जंगल ठकुरही में विदाई समारोह का शानदार आयोजन

उप निदेशक डॉ. एके मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि जहाँ पिछले साल इस अभियान को स्कूल में चलाया गया था जबकि इस बार इस पाठशाला का आयोजन गाँवों में किया जा रहा है। उन्होंने जिले के सभी किसानों से इस पाठशाला में शिरकत करने और इसका लाभ उठाने की भी अपील की है। 

यह भी पढ़ें | मायावती: उत्तर प्रदेश में मोदी की हांडी नहीं चढ़ेगी

डॉ. मिश्रा ने बताया कि इस पाठशाला में किसानों को कृषि कार्यों को बेहतर तरीके से करने के टिप्स भी विशेषज्ञों द्वारा दिये जाएंगे। साथ ही खाद, बीज आदि टेस्ट करने के तरीके बताए जायँगे।










संबंधित समाचार