देवरिया: मौते से ठीक पहले युवक ने बनाया वीडियो, दो लोगों पर चुनावी रंजिश में जहर देने का लगाया आरोप

यूपी के देवरिया में दो लोगों पर मिठाई में जहर मिलाकर देने का आरोप लगा है। जहरीले पदार्थ का सेवन करने से युवक की मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 July 2024, 8:20 PM IST
google-preferred

देवरिया: गौरीबाजर थाना क्षेत्र के बरारी गांव में दो लोगों पर मिठाई में जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का गंभीर आरोप लगा है। युवक ने मौत से पहले वीडियो वायरल कर मामले की पूरी जानकारी दी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार युवक की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में भर्ती पीड़ित ने बताया कि गांव के दो लोगों ने मुझे घर पर बुलाया था उन लोगों ने मुझे मिठाई में कुछ मिलाकर खिलाय है। युवक ने वीडियो में चुनाव को लेकर रंजिश होने की बात कही है। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने जब कुछ खिलाया था उसी समय तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई थी। 

आपको बताते चलें कि इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बैतालपुर नगर पंचायत सभासद के पति उपेन्द्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरा मामवला गौरीबाजर थाना क्षेत्र बरारी गांव का है। 

Published : 
  • 13 July 2024, 8:20 PM IST

Related News

No related posts found.