देवरिया: विद्युत विभाग ने बड़ी संख्या में बकायादारों का काटा कनेक्शन, बत्ती गुल होने से लोगों में रोष
उत्तर प्रदेश में देवरिया जनपद के उपखंड देवरिया में विद्युत विभाग ने बड़ा अभियान चलाकर कई बकायादारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद के सदर तहसील अंतर्गत उपखंड विद्युत वितरण विभाग द्वारा बकायेदारों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। इस खास अभियान के दौरान 332 बड़े बकायादारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। बिजली कटने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
जनपद के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड देवरिया बीके सिंह के द्वारा 2023 24 की प्रगति की समीक्षा करते हुए बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। विभाग द्वारा रात को प्रतिदिन क्रास चेकिंग किया की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
मायावती: उत्तर प्रदेश में मोदी की हांडी नहीं चढ़ेगी
डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिशासी अभियंता वितरण विद्युत खंड देवरिया द्वारा सघन अभियान चलाकर बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं काविद्युत कनेक्शन विच्छेदन किया गया एवं उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें |
यूपी चुनाव: छठे चरण में 25 फीसदी करोड़पति, 126 दागी चुनावी मैदान में