नवरात्रि स्पेशल: देवरिया के बामत देवी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

रुद्रपुर के करमेल बनरही बामत देवी भगवती का मंदिर अति प्राचीन है। माना जाता है कि इस मंदिर में नवरात्रि के नौ दिनों में विधि पूर्वक अराधना करने पर भक्तों को मनचाहा वरदान हासिल होता है।

Updated : 21 September 2017, 12:08 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद में रुद्रपुर के पूर्वी क्षेत्र में 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित करमेल बनरही बामत देवी भगवती का अति प्राचीन मंदिर है। नवरात्र के उपलक्ष्य में यहां  9 दिनों तक भक्तों का तांता लगा रहता है। माना जाता है कि इस मंदिर में नवरात्रि के नौ दिनों में विधि पूर्वक यदि अराधना की जाए, तो भक्तों को मनचाहा वर हासिल होता है।
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन यहां भक्तों का तांता उमड़ पड़ा है। लोग दूर-दूर से यहां पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अराधना के लिये आये है। नौ दिनों तक चलने शारदीय नवरात्रि की पूजा में यहां देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। 

मन्नत पूरी होने पर विशेष पूजा

यहाँ नरसिंह दास पुजारी द्वारा मन्दिर के सुंदरीकरण हेतु जन सहयोग से काफी प्रयास हुआ है। दूर-दूर से  शारदीय नवरात्र व बासंतिक चैत्र नवरात्र में 9 दिनों तक भक्तों का तांता लगा रहता है। भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर विशेष पूजन-अर्चना करते हैं। बहुत से भक्त यहां बलि भी देते है।

Published : 
  • 21 September 2017, 12:08 PM IST

Related News

No related posts found.