देवरिया: उन्नतशील बीजों की जानकारी को लेकर कृषि उप निदेशक डॉ मिश्रा डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

डीएन संवाददाता

कृषि उप निदेशक डॉ ए के मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि जनपद में राजकीय बीज गोदामों पर विभिन्न किस्म के धान के बीज उपलब्ध हैं। पूरी खबर..



देवरिया: कृषि उप निदेशक डॉ एके मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि जनपद में राजकीय बीज गोदामों पर धान के बीज BPT 5204, स्वर्णा सब 1, सहभागी, GSR बीज उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इन बीजों पर किसानों के लिये नियमानुसार 50 प्रतिशत या अधिकतम 1300 रुपये सब्सिडी देय है।

यह भी पढ़ें | देवरिया: आधुनिक तरीके से मिश्रित खेती कर कमायें बेहतर लाभ

उन्होंने कहा कि जनपद के किसान अपने राजकीय बीज भंडार पर आधार, खतौनी व बैंक पास बुक की छायाप्रति लेकर जायें और वहाँ उपस्थित कम्प्यूटर आपरेटर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं। इसके बाद भुगतान करें। कासानों को बीज पर सब्सिडी DBT योजना के तहत उनके खाते में भेज दी जाएगी।

यह भी पढ़ें | देवरिया: कृषि मंत्री शाही बोले- पीएम के संवाद से बढ़ रहा कृषकों का मनोबल

उन्होंने साथ ही साथ यह भी बताया कि 15 से 30 जून के अंदर धान की नर्सरी डाल देनी चाहिए।
 










संबंधित समाचार