

कृषि उप निदेशक डॉ ए के मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि जनपद में राजकीय बीज गोदामों पर विभिन्न किस्म के धान के बीज उपलब्ध हैं। पूरी खबर..
कृषि उप निदेशक डॉ ए के मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि जनपद में राजकीय बीज गोदामों पर विभिन्न किस्म के धान के बीज उपलब्ध हैं। पूरी खबर..
देवरिया: कृषि उप निदेशक डॉ एके मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि जनपद में राजकीय बीज गोदामों पर धान के बीज BPT 5204, स्वर्णा सब 1, सहभागी, GSR बीज उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इन बीजों पर किसानों के लिये नियमानुसार 50 प्रतिशत या अधिकतम 1300 रुपये सब्सिडी देय है।
उन्होंने कहा कि जनपद के किसान अपने राजकीय बीज भंडार पर आधार, खतौनी व बैंक पास बुक की छायाप्रति लेकर जायें और वहाँ उपस्थित कम्प्यूटर आपरेटर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं। इसके बाद भुगतान करें। कासानों को बीज पर सब्सिडी DBT योजना के तहत उनके खाते में भेज दी जाएगी।
उन्होंने साथ ही साथ यह भी बताया कि 15 से 30 जून के अंदर धान की नर्सरी डाल देनी चाहिए।
No related posts found.