देवरिया: कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डॉ.राजीव रंजन की कोरोना से मौत, स्वास्थ्य विभाग समेत पूरा प्रशासन गमगीन

कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डॉ.राजीव रंजन का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। उनकी मौत की सूचना से यूपी के समूचे स्वास्थ्य विभाग के साथ उनके परिजनों और चिकित्सकों में भारी शोक है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

Updated : 31 August 2020, 5:02 PM IST
google-preferred

देवरिया: कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डॉ.राजीव रंजन का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। उनका बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज चल रहा था। उनके मौत की सूचना से यूपी के समूचे स्वास्थ्य विभाग के साथ उनके परिजनों और चिकित्सकों में भारी शोक है।

डॉक्‍टर की मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। डीएम अमित किशोर, एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र, सीएमओ डॉ. आलोक कुमार, एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय, सीओ अंबिका, तहसीलदार रामाश्रय प्रसाद, इंस्पेक्टर अरुण कुमार मौर्य ने डॉक्‍टर के घर पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी।

रुद्रपुर के बथुआघाट पर हुआ डा. राजीव का अंतिम संस्कार

कोरोना वरीययर्स डॉक्टर राजीव रंजन का अंतिम संस्कार कोविड 19 गाइडलाइंस के अनुसार रुद्रपुर तहसील के बथुआघाट पर किया गया। इस मौके पर डीएम, एसपी सीएमओ समेत जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी देवरिया अमित किशोर ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि मृत डॉक्टर के परिजनों को शासन द्वारा पचास लाख रुपये आर्थिक सहयोग के साथ अनुमन्य सुविधायें प्रदान की जाएंगी।

रुद्रपुर सीएचसी में तैनात थे डा. राजीव

रुद्रपुर कोतवाली से सटे ग्राम सभा रामचक के रहने वाले डॉ. राजीव रंजन रुद्रपुर सीएचसी में तैनात थे। मार्च में उन्हें कोविड-19 का प्रभारी बना कर जिला मुख्यालय पर अटैच कर दिया गया था। कोविड-19 के प्रभारी बनने के बाद वह जिला मुख्यालय पर लगातार संक्रमित मरीजों का इलाज अपने सहयोगियों के साथ मिल कर रहे थे। 19 अगस्त को जांच में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया। 

डॉ. राजीव रंजन 22 अगस्त को जिला मुख्यालय के कोविड अस्पताल में भर्ती हो गए। स्थिति बिगड़ने पर दो दिन पहले 29 अगस्त को उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उन्हें दिल्ली मेदांता में ले जाने की तैयारी में थे। इसी बीच सोमवार की भोर में मेडिकल कॉलेज में ही उनका निधन हो गया।।

Published : 
  • 31 August 2020, 5:02 PM IST

Related News

No related posts found.