मथुराः उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ ही कोहरा भी जबरदस्त कहर बरपा रहा है। घने कोहरे के चलते यूपी में अलग-अलग सड़कों और एक्सप्रेसवे पर कई सड़क हादसे हुए हैं।
इन घटनाओं में कई 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और एक की मौत हो गई है। वहीं गुरुवार को सुबह-सुबह घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के कारण बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 135 पर पिकअप व बस में टक्कर हो हुई। इसमें पिकअप चालक रहीम निवासी सवाई माधोपुर की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
घायलों में से आठ लोगों का इलाज आगरा के एस एन हॉस्पिटल में चल रहा है और एक व्यक्ति को मथुरा में ही भर्ती कराया गया है। इसके अलावा एक और हादसा हुआ है, जिसमें राया क्षेत्र अंतर्गत माइलस्टोन 109 के पास दो कैंटर आपस में टकरा गए, इसी में पीछे से आ रही एक कार भी इनसे जा टकराई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

