सुरक्षित उपग्रह पर आधारित क्वांटम संचार का हुआ प्रदर्शन, जानिये इसकी खास बातें

डीएन ब्यूरो

रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरआरआई) के शोधकर्ताओं ने ‘क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन’ (क्यूकेडी) का इस्तेमाल करते हुए स्थिर स्रोत और गतिमान प्राप्तकर्ता के बीच स्थापित सुरक्षित संचार का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बेंगलुरु: रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरआरआई) के शोधकर्ताओं ने ‘क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन’ (क्यूकेडी) का इस्तेमाल करते हुए स्थिर स्रोत और गतिमान प्राप्तकर्ता के बीच स्थापित सुरक्षित संचार का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है।

आरआरआई द्वारा शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि यह सफल प्रदर्शन भविष्य में जमीन से उपग्रह आधारित सुरक्षित क्वांटम संचार का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।

बयान में कहा गया है, ‘‘वैज्ञानिकों का कहना है कि ये परिणाम भारत को विशेष रूप से रक्षा और रणनीतिक उद्देश्यों के लिए सुरक्षित संचार साधन तैयार करने में मदद कर सकते हैं, साइबर सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं और ऑनलाइन लेनदेन को आज की तुलना में अधिक सुरक्षित बना सकते हैं।’’










संबंधित समाचार