रिलीज को तैयार पद्मावत के विरोध में यूपी में कई जगहों पर प्रदर्शन, भंसाली को खुला अल्टीमेटम
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कल 25 जनवरी के पूरे देश में फिल्म पद्मावत रिलीज होने को है, लेकिन अंतिम क्षणों तक भी इसके खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं। फिल्म पद्मावत के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में प्रदर्शन जारी है..
लखनऊः संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन द्वारा तैयार फिल्म पद्मावत के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदेश भऱ में जोरों-शोरों से प्रदर्शन चल रहा है और विभिन्न शहरों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने वाराणसी के साथ-साथ सिद्धार्थनगर में भी प्रदर्शन किया है। यूपी के इलाहाबाद, नोएडा, लखनऊ, महाराजगंज, गोरखपुर, कानपुर, सिद्धार्थनगर, फतेहपुर जैसे तमाम जिलों में भी फिल्म का विरोध किया गया। इस दौरान लोगों ने फिल्म पद्मावत को बैन करने की मांग किया।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: डीएम ने यातायात जागरुकता के लिये ड्राइवरों और छात्रों को दिये प्रशस्ति पत्र
डाइनामाइट न्यूज के सिद्धार्थनगर संवाददाता के मुताबिक यहां हुए प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष माधव सिंह ने किया। यहां एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से मिलकर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री तथा राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में फिल्म निर्माता भंयाली का पुतला दहन करने के बाद सभा की गयी।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर में रंग न ला सकी भाजपा की मेहनत, सपा को मिली बड़ी जीत
डाइनामाइट न्यूज के गोरखपुर संवाददाता के मुताबिक जिले में शास्त्री चौक पर युवा नेता अनिश शुक्ला के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित फिल्म का विरोध किया और उन्होंने फिल्म को हिंदू विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिर्फ हिंदुओं को नीचा दिखाने के लिए बनाई गई है।
इसके आलावा डाइनामाइट न्यूज के यूपी में मौजूद कई जिलों के संवाददाताओं के मुताबिक पद्मावत के विरोध में कुछ संगठनों का प्रदर्शन जारी है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को हरी झंडी दे दी है और पूरे देश में एक साथ रिलीज करने को कहा है। कानून-व्यवस्था को बनाये रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों को दी गयी है।