Uttrakhand: मंदिर पर बुलडोजर चलाने की धमकी देने वाले नेता के गिरफ्तारी की उठी मांग

उत्तराखंड में करणी सेना के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक समूह ने सोमवार को मोरी बाजार में एक विरोध मार्च निकाला और भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल को उनके उस बयान के लिए गिरफ्तार करने की मांग की, जिसमें दलितों को प्रवेश करने से रोकने पर एक मंदिर पर बुलडोजर चलाने की धमकी दी गई थी। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2023, 12:05 PM IST
google-preferred

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में करणी सेना के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक समूह ने सोमवार को मोरी बाजार में एक विरोध मार्च निकाला और भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल को उनके उस बयान के लिए गिरफ्तार करने की मांग की, जिसमें दलितों को प्रवेश करने से रोकने पर एक मंदिर पर बुलडोजर चलाने की धमकी दी गई थी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी एसएस भंडारी ने कहा कि करणी सेना के नेता ठाकुर शक्ति सिंह के नेतृत्व में मोरी बाजार में निकाले गए विरोध मार्च में लोगों ने नौटियाल के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने नौटियाल पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा क्षेत्र में शांति भंग करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की।

नौटियाल ने शनिवार को उस व्यक्ति के परिवार से मुलाकात की थी, जिसे हाल ही में सलरा गांव में एक मंदिर में प्रवेश करने के लिए उच्च जाति के पुरुषों द्वारा जलती हुई लाठी से बेरहमी से पीटा गया था।

घायल दलित युवक के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात में नौटियाल ने कहा था कि अगर समुदाय के लोगों को मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया तो वह मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगे।

No related posts found.