देश में ऑनलाइन रिटेल क्षेत्र को लेकर डेलॉयट इंडिया का बड़ा खुलासा, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

देश के ऑनलाइन खुदरा बाजार का आकार 2030 तक 325 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है, जो 2022 में 70 अरब डॉलर का था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 June 2023, 5:39 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: देश के ऑनलाइन खुदरा बाजार का आकार 2030 तक 325 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है, जो 2022 में 70 अरब डॉलर का था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डेलॉयट इंडिया की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में साथ ही यह भी कहा गया है कि मझोले और छोटे (टियर-2 और टियर-3) शहरों में ई-कॉमर्स तेजी से बढ़ने के कारण यह वृद्धि होगी।

रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन खुदरा की पहुंच असाधारण दर से बढ़ने की उम्मीद है और अगले दशक में यह ऑफलाइन खुदरा कारोबार से 2.5 गुना आगे निकल जाएगा।

डेलॉयट टौचे तोहमात्सु इंडिया एलएलपी (डेलॉयट इंडिया) की 'फ्यूचर ऑफ रिटेल' रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया कि ऑनलाइन खुदरा क्षेत्र बढ़कर 2030 तक 325 अरब अमेरिकी डॉलर का हो जाएगा, जो 2022 में 70 अरब डॉलर था।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि टियर-2 और टियर-3 शहरों में ई-कॉमर्स कुल ऑर्डर के मामले में महानगरों (टियर-1) के बाजारों से आगे निकल गया है। इन शहरों में तेज वृद्धि का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है।

इसके मुताबिक देश में 19,000 से अधिक पिन कोड वाले मजबूत लॉजिस्टिक बुनियादी ढांचे और सामान वापस करने की सुविधा के कारण ई-कॉमर्स तेजी से बढ़ रहा है।

Published : 

No related posts found.