Delhi Traffic Update: परेशानी के लिये खेद, 2 दिन के लिए मिंटो रोड बंद

मरम्मत के कार्य के चलते दिल्ली का मिंटो रोड दो दिन के लिये बंद है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2024, 10:16 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी कर मिंटो रोड को दो दिन के लिये बंद रहने की सूचना दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में बताया है कि मिंटो रोड नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) से कनॉट प्लेस को जोड़ती है। मरम्मत कार्य के चलते मिंटो रोड बंद (Minto Road Closed) रहेगा। बता दें कि इस रोड से जुड़े रूट्स पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहने की संभावना है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह ट्रैफिक गाइडलाइंस के मुताबिक ही सफर की योजना बनाएं। साथ ही गाइडलाइंस का पालन करें।

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक मिंटो ब्रिज के नीचे गड्ढों की मरम्मत के कारण दोनों कैरिजवे 30 अगस्त रात 10 बजे से दो सितंबर सुबह सात बजे तक के लिए बंद रहेगा। इस दौरान मिंटो रोड रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

जानें दिल्ली ट्रैफिक डायवर्जन प्लान 
कनॉट प्लेस आउटर सर्किल मिंटो रोड-डीडीयू मार्ग टी-पॉइंट 1 मिंटो रोड पर कनॉट प्लेस से आने वाले ट्रैफिक को आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, बाराखंभा रोड पर रणजीत सिंह फ्लाईओवर (Ranjeet Singh Flyover) के रास्ते तुर्कमान गेट और कमला मार्केट (Kamla Market) की ओर डायवर्ट किया गया है।

बहादुर शाह जफर मार्ग से जाने की सलाह 
मिंटो रोड पर राउंड अबाउट कमला मार्केट से आने वाला पूरा ट्रैफिक रणजीत सिंह मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग पर रणजीत सिंह फ्लाईओवर, डीडीयू मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग के रास्ते कनॉट प्लेस की ओर डायवर्ट किया गया है। पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग जेएलएन मार्ग (JLN Road), बाराखंभा रोड रणजीत सिंह फ्लाईओवर व बहादुर शाह जफर मार्ग से जाने की सलाह दी है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने आम जनता और मोटर चालकों को सलाह दी है कि वह मिंटो रोड खुलने तक यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें। साथ ही सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।