दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने एमसीडी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के प्रशिक्षण पर किया ये बड़ा ऐलान

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि शहर की प्राथमिक शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव के लिए एमसीडी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आईआईएम में नेतृत्व व प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 June 2023, 6:39 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि शहर की प्राथमिक शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव के लिए एमसीडी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आईआईएम में नेतृत्व व प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 50 प्रधानाचार्यों के पहले समूह को 29 जून को एक सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) भेजा जाएगा।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) लगभग 1,700 प्राथमिक विद्यालयों का संचालन करता है।

एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकाल को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने कहा कि एमसीडी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षा की स्थिति बदहाल है और इससे छात्रों की उच्च शिक्षा प्रभावित होती है।

उन्होंने कहा, “हमने एमसीडी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आईआईएम में प्रशिक्षण प्रदान करके शिक्षा व्यवस्था का कायापलट करने का निर्णय लिया है।”

आतिशी की पार्टी ने पिछले साल हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव में जीत हासिल करके भाजपा के 15 साल के शासन पर विराम लगा दिया था।

उन्होंने कहा, 'हमने दिल्ली सरकार के स्कूलों के प्रधानाचार्यों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिया है। हमने विश्वस्तरीय प्रशिक्षण की एक श्रृंखला भी शुरू की है। सर्वोत्तम शिक्षा के लिए अच्छे नेतृत्व और प्रबंधन की आवश्यकता होती है।'

मंत्री ने कहा, आईआईएम में प्रशिक्षण 'एमसीडी स्कूलों की शिक्षा में क्रांति लाएगा।”

Published : 

No related posts found.