Delhi Weather Today: मौसम रहेगा मस्त-मस्त, दिल्ली में आज बरस सकते हैं बादल

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 September 2023, 11:45 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईएमडी ने अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

आईएमडी द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दिन में बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 124 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में सुबह साढ़ आठे बजे सापेक्षिक आर्द्रता 86 प्रतिशत रही।

No related posts found.