Delhi Weather: दिल्ली में गुलाबी ठंड की दस्तक, प्रदूषण का टेंशन बरकरार AQIअब भी खराब ,न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री दर्ज

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम, 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, और वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में रही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली में प्रदूषण का टेंशन बरकरार AQIअब भी खराब
दिल्ली में प्रदूषण का टेंशन बरकरार AQIअब भी खराब


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम, 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, और वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग ने शहर में दिन के समय आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें | Weather Update Today: दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, मंगलवार को सुबह शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 82 फीसदी दर्ज की गई।

सोमवार को शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 263 पर था, जबकि न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें | सर्दियों के दौरान प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए केंद्र की कार्य योजना आज से लागू

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 11 बजे 220 रहा।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।










संबंधित समाचार