Delhi Water Protest: दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन

पानी की समस्या से परेशान दिल्ली की रंगपुरी गांव हरिजन बस्ती की महिलाओं ने गुरुवार को मटका फोड़ प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 May 2024, 1:30 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पानी की समस्या से परेशान दिल्ली की रंगपुरी गांव हरिजन बस्ती की महिलाओं ने गुरुवार को मटका फोड़ प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ो महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली सरकार हाय हाय समेत पानी दो पानी दो के नारे लगाए। 

प्रदर्शन में शामिल हुई महिलाओं ने मटका फोड़ कर दिल्ली जल बोर्ड से पानी देने की अपील की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिलाओं ने कहा कि, "हम पिछले कई वर्षों से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं, लेकिन पानी की समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो सका है। हमें पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। हमारे इलाके में पानी की समस्या काफी गंभीर है। जिसको लेकर हमने स्थानीय विधायक और दिल्ली जल बोर्ड को कई बार शिकायत दी है, लेकिन फिर भी हमें पानी नहीं मिल पा रहा है। आखिर इतनी भीषण गर्मी में हम बिना पानी के कैसे गुजरा करेंगे। एक महिला ने कहा कि नेता वोट मांगने तो आते हैं लेकिन हमारी समस्या का कोई हल नहीं निकालता।  

Published : 
  • 30 May 2024, 1:30 PM IST