दिल्ली सतर्कता विभाग ने आईएएस उदित पी राय को भेजा नोटिस, पंद्रहवीं सदी का स्मारक गिराने से जुड़ा मामले, पढ़िये ये बड़ा अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उदित प्रकाश राय को इस बात के लिए नोटिस जारी किया है कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान 15वीं सदी के एक स्मारक को गिराए जाने के बाद एक आधिकारिक आवास का निर्माण किया गया।

दिल्ली सतर्कता विभाग ने जरिया किया नोटिस
दिल्ली सतर्कता विभाग ने जरिया किया नोटिस


नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उदित प्रकाश राय को इस बात के लिए नोटिस जारी किया है कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान 15वीं सदी के एक स्मारक को गिराए जाने के बाद एक आधिकारिक आवास का निर्माण किया गया।

सतर्कता विभाग ने स्मारक को गिराने और डीजेबी के सीईओ के आधिकारिक आवास के निर्माण में कथित मिलीभगत के लिए दिल्ली जल बोर्ड के पांच अभियंताओं को ‘कारण बताओ नोटिस’ भी जारी किया है।

डीजेबी में प्रशासनिक जिम्मेदारी वाले अभियंताओं को दो हफ्ते में जवाब देने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें | Delhi: यमुना में बढ़ा अमोनिया का स्तर, दिल्ली की इन जगहों पर रहेगी पानी की कमी

पठान काल का एक ‘महल’ (राजभवन) और सैय्यद वंश के खिज्र खान द्वारा स्थापित खिजराबाद शहर का एकमात्र अवशेष दक्षिण-पूर्व दिल्ली में लाजपत नगर के पास जल विहार क्षेत्र में स्थित था।

भाजपा और तृणमूल कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों ने स्मारक के गिराये जाने पर कार्रवाई की मांग की है।

सतर्कता विभाग की ओर से बुधवार को जारी नोटिस में कहा गया है कि स्मारक डीजेबी द्वारा पुरातत्व विभाग को सौंपे जाने की प्रक्रिया में था। लेकिन इस साल जनवरी में विभाग और डीजेबी के संयुक्त निरीक्षण के दौरान इसे गायब पाया गया था।

यह भी पढ़ें | दिल्ली विधानसभा से जल बोर्ड के लिए 1,028 करोड़ रुपये के अनुदान को मिली मंजूरी

राय को नोटिस का जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है। अगस्त 2022 में, दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने कथित रूप से 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने को लेकर गृह मंत्रालय (एमएचए) से राय के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी।

भारतीय प्रशासिनक सेवा (आईएएस) के 2007 बैच के एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी राय वर्तमान में मिजोरम में तैनात हैं। सतर्कता विभाग के नोटिस पर उनकी ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।










संबंधित समाचार