UP Assembly Election: यूपी चुनाव में सीएम योगी की उम्मीदवारी पर भाजपा ने लगाई मुहर, जानिये किस सीट से लड़ेंगे चुनाव

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के चयन को लेकर आज राजधानी दिल्ली में भाजपा चुनाव समिति की बैठक की गई। इस बैठक में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की उम्मीदवारी पर भी भाजपा ने मुहर लगा दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी अयोध्या से लड़ेंगे चुनाव (फाइल फोटो)
सीएम योगी अयोध्या से लड़ेंगे चुनाव (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों और पार्टी प्रत्याशियों के चयन  को लेकर राजधानी दिल्ली में आज भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में पार्टी ने यूपी की 172 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि एक-दो में भाजपा इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की दावेदारी पर भी मुहर लग गई है।

जानकारी के मुताबिक भाजपा की चुनाव समिति की बैठक में तय हो गया है कि योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा चुनाव में अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे। सीएम योगी अयोध्या सदर सीट (नंबर 275) से लड़ेंगे। अयोध्या फिरोजाबाद संसदीय क्षेत्र में ही राम मंदिर और हनुमान गढ़ी का क्षेत्र भी आता है। 

जानकारी के मुताबिक यहां के मौजूदा बीजेपी विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पत्र लिखकर पार्टी से यह मांग की थी कि सीएम योगी वहां से चुनाव लड़ें। 2017 के चुनाव में वेद प्रकाश गुप्ता 107014 वोटों से जीते थ। दूसरे नंबर पर सपा के तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे रहे थे। जीत का अंतर 50440 वोटों का था। इसलिये माना जा रहा है कि सीएम योगी को इस सुरक्षित सीट से उतारने के फैसला लिया गया। 

भाजपा चुनाव समिति की आज की बैठक में यूपी के लिए पहले दो चरणों की  सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। उम्मीदवारों के नाम तय करना का अधिकार पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिया गया हैं, जिसका जल्द ऐलान हो सकता है।










संबंधित समाचार