दिल्ली: आग लगने से कश्मीरी गेट इलाके में दो मंजिला इमारत ढही

उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा आग लगने से ढह गया। इस इमारत में ऑटोमोबाइल के कलपुर्जे बनाने वाली एक इकाई भी थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 December 2023, 11:11 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा आग लगने से ढह गया। इस इमारत में ऑटोमोबाइल के कलपुर्जे बनाने वाली एक इकाई भी थी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात हुई घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के अनुसार, विभाग को रात करीब नौ बजकर 25 मिनट पर कश्मीरी गेट इलाके के निकलसन रोड इलाके में एक ऑटो कलपुर्जे विनिर्माण इकाई से फोन आया और इमारत में आग लगने की सूचना दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दमकल की कम से कम 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाने में लगभग आठ घंटे लग गए।

डीएफएस अधिकारी ने बताया कि आग को बुझाने के बाद जगह को ठंडा करने के अभियान के दौरान इमारत का बड़ा हिस्सा ढह गया।

पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Published : 
  • 12 December 2023, 11:11 AM IST