दिल्ली : रोहतक मार्ग पर जलभराव रोकने के लिए जल निकासी की व्यवस्था बेहतर बनाई जाएगी

दिल्ली में रोहतक मार्ग पर नागलोई मेट्रो स्टेशन और टिकरी बॉर्डर के बीच सड़क पर जलभराव की स्थिति को रोकने के लिए जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 October 2023, 6:03 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  दिल्ली में रोहतक मार्ग पर नागलोई मेट्रो स्टेशन और टिकरी बॉर्डर के बीच सड़क पर जलभराव की स्थिति को रोकने के लिए जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बयान के मुताबिक, दिल्ली लोक निर्माण विभाग की मंत्री आतिशी ने सड़क की पुनर्रचना पर अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और अभियंताओं को विशेषज्ञों के साथ मिलकर एक सर्वेक्षण के माध्यम से एक व्यापक योजना बनाने को कहा।

बयान में कहा गया कि पिछले महीने आतिशी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया था और अधिकारियों को पूरी सड़क को फिर से बनाने और सभी मुद्दों का हल करने का निर्देश दिया था।

बयान के मुताबिक, आतिशी ने अधिकारियों को सड़क पुनर्रचना परियोजना के हिस्से के रूप में सड़क को फिर से बनाने, पैदल चलने वाले लोगों की सुविधा के लिए फुटपाथ की मरम्मत करने और सड़क सौंदर्यीकरण के लिए पौधे लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को मौजूदा जल निकाली व्यवस्था की पुनर्रचना और मरम्मत पर ध्यान देने का भी निर्देश दिया क्योंकि वह सही तरीके से काम नहीं कर रही है, जिसकी वजह से सड़क पर जलभराव की स्थिति पैदा होती है और सड़क क्षतिग्रस्त होती है।

बयान के मुताबक, भविष्य में जलभराव की स्थिति को रोकने के लिए नालियों से गाद निकालने के साथ-साथ मुख्य सड़क के नालों को तीन प्रमुख नालों एसएन ड्रेन, सप्लीमेंट्री ड्रेन और हिरणकुदना ड्रेन से जोड़ने की योजना बनाई जानी चाहिए।

बयान में बताया गया कि बैठक के दौरान आतिशी ने कहा कि रोहतक मार्ग पर टिकरी बॉर्डर और नांगलोई मेट्रो स्टेशन के बीच की सड़क अहम है और इसका विस्तार यह रिंग रोड तक है।

 

No related posts found.