Upcoming Cars: दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भारतीय बाजार के लिये गुजरात को बनायेगी अपना ठिकाना

डीएन ब्यूरो

दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भी भारत में अगले एक-दो सालों में अपने कुछ मॉडल लॉन्च करने वाली है। भारतीय बाजार के लिये कंपनी गुजरात को अपना ठिकाना बनाने जा रही है।

इनोवेटिव, इलैक्ट्रिक और सोलर कार टैस्ला की बड़ी खूबी
इनोवेटिव, इलैक्ट्रिक और सोलर कार टैस्ला की बड़ी खूबी


नई दिल्ली: भारतीय कार बाजार लगातार बढता जा रहा है, इसलिये दुनिया भर की कार निर्माता कंपनियों की नजर भारत पर टिकी हुई है और वे हर हाल में अपना कारोबार बढ़ाने के लिये यहां के बाजार में अपनी हिस्सेदारी चाहती है। इसी क्रम में दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भी भारत में अगले एक-दो सालों में अपने कुछ मॉडल लॉन्च करने वाली है। इसके लिये कंपनी भारत में अपना विनिर्माण सयंत्र भी स्थापित करने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें: Automobile: Maruti Suzuki ला रही है नई SUV, अब Hyundai Creta और Kia Seltos को मिलेगी टक्कर, जानें कब होगी लॉन्च

यह भी पढ़ें | अमेरिका-कनाडा सीमा पर चार भारतीयों की मौत, पुलिस ने दर्ज की FIR

जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भारत में गुजरात को नया ठिकाना बना सकती है। कंपनी गुजरात में विनिर्माण सयंत्र स्थापित करने की संभावनाओं पर काम कर रही है। बताया जाता है कि इसके लिये कंपनी गुजरात सरकार समेत उच्च अधिकारियों के संपर्क में हैं।  लॉजिस्टिक्स समेत कई स्ट्रैटजिक लोकेशन व अन्य सुविधाओं के चलते कंपनी गुजरात को अपना ठिकाना बना सकती है।

यह भी पढ़ें: Car Market: कोरोना महामारी के चलते यूरोपीय कार बाजार में जबरदस्त मंदी, बिक्री में दोहरे अंक की गिरावट

यह भी पढ़ें | ICC World Cup IND Vs PAK: भारत-पाक मैच में टिकट के नाम पर धोखाधड़ी, GST कर्मी बनकर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

भारतीय बाजार में आरएंडडी के साथ अपनी दमदार मौजूदगी के लिये टेस्ला बेंगलुरु में अपना शोध केंद्र स्थापित करने की घोषणा कर चुकी है। कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक टेस्ला गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश सहित कुछ राज्यों में अपने प्लांट के लिए उचित जगह की तलाश कर रही है। लेकिन गुजरात में अपनी इस तलाश को पूरी कर सकती है।

कुछ मीडिया रिपोर्टों में गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा उद्योग एवं खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज दास के हवाले से यह भी कहा गया है कि टेस्ला कंपनी के गुजरात सरकार के आला अधिकारी उच्च अधिकारियों के साथ संपर्क में है। कंपनी गुजरात में भारत के लिये अपना प्लांट स्थापित कर सकती है। गुजरात में कई कार और वाहन निर्माता कंपनियां पहले से ही मौजूद है। 
 










संबंधित समाचार