ठंड से कांपी दिल्ली, घने कोहरे के कारण कई विमान हुए डायवर्ट, ट्रेनें हुई कैंसल

दिल्ली में भीषण ठंड और शीत लहर के प्रकोप के बीच मंगलवार को भी कड़ाके की ठंड पड़ने से आसमान से लेकर जमीन तक यातायात प्रभावित होने के साथ ही जनजीवन पर भी बुरा असर हुआ। मंगलवार को भी कई ट्रेनें और फ्लाईट रद्द कर दी गई हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 31 December 2019, 10:39 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कड़कड़ाती ठंड से कांप रहा है. पहाड़ से लेकर मैदान तक शीत लहर का कहर जारी है। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम पारा 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो अधिकतम 13 डिग्री तक पहुंच सकता है।

खराब मौसम का असर हवाई उड़ानों और ट्रेनों पर पड़ा है. अब तक 40 उड़ानें रद्द हुई हैं और 21 को डायवर्ट किया गया, जबकि 450 उड़ानों में देरी है। वहीं, 34 ट्रेनें देरी से चल रही है। इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, ‘‘उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण भारत में हमारी उड़ानों पर असर पड़ा है। हम स्थिति की समीक्षा करते रहेंगे और अपने सोशल प्लेटफॉर्म्स पर ताजा जानकारियां देते रहेंगे।’’

एयरलाइन ने यात्रियों से घरों से निकलने से पहले विमान के उड़ान भरने की जानकारी लेने और उसके ग्राहक सेवा केंद्रों से संपर्क करने का भी अनुरोध किया है।

Published : 
  • 31 December 2019, 10:39 AM IST

Related News

No related posts found.