Wrestlers Protest: पहलवानों के सपोर्ट में जंतर-मंतर पहुंचे राकेश टिकैत, किसानों का शक्ति प्रदर्शन, जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को समर्थन देने के लिये अब किसानों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। किसान नेता राकेश टिकैच भी जंतर-मतंर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शन स्थल और शहर के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में पहुंचे किसान
जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में पहुंचे किसान


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में बड़ी संख्या में अब किसाने भी सामने आ गये है। पहलवानों को सपोर्ट देने के लिये बड़ी संख्या में किसान जंतर-मंतर पहुंच चुके हैं। आने वाले दिनों में यहां किसानों की बड़ी संख्या देखने को मिल सकती है। रविवार को किसान नेता राकेश टिकैत भी जंतर-मतंर पहुंचे और पहलवानों का पूरा समर्थन किया। खाप पंचायतों द्वारा भी पहलवानों को समर्थन दने की घोषणा की जा सकती है।

जंतर-मंतर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वे किसानों के हक की पूरी लड़ाई में उनका साथ देंगे। पहलवानों को किसानों का भी समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा कि खाप पंचायतें भी जल्द पहलवानों को सपोर्ट करने की घोषणा कर सकती है, इस बारे में खाप पंचायतों द्वारा बैठक की जा रही है, जिसमें आगे की रणनीति बनाई जायेगी।

बड़ी संख्या में किसानों के जंतर मंतर पहुंचने के मद्देनजर पुलिस ने प्रदर्शन स्थल और शहर के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। दर्शन स्थल पर हो रही गतिविधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है।

दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही है और दिल्ली-गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर घेराबंदी बढ़ा दी गई है। प्रदर्शन स्थल के साथ-साथ दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में भी कई अवरोधक लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें | पहलवानों के आरोपों के खिलाफ सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जारी किया वीडियो, अपील के साथ दी ये दमदार दलीलें

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शनिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है।

किसानों ने ऐलान किया था कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एसकेएम के कई वरिष्ठ नेता सैकड़ों किसानों के साथ रविवार को जंतर-मंतर जाएंगे।

बता दें कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कुछ महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़ें | Wrestlers Protest: जंतर-मंतर से जबरन हटाये गये पहलवान, अब कहां करेंगे प्रदर्शन? पढ़ें दिल्ली पुलिस का ये बड़ा बयान

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जंतर-मंतर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और प्रदर्शन स्थल पर हो रही गतिविधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अप्रिय घटना न हो।

गत बृहस्पतिवार को जंतर-मंतर पहुंचने के लिए दिल्ली आ रहे किसानों के एक समूह को पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर रोक दिया था। अधिकारियों ने बताया कि उनमें से 24 को हिरासत में लिया गया था।

पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की थी।










संबंधित समाचार