DN Exclusive देखिये, बजट पर क्या बोली दिल्ली की जनता

डीएन ब्यूरो

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज 2018-19 के लिये वित्त वजट पेश किया, जिसका जनता बेसब्री से इंतजार कर रही थी। डाईनामाइट न्यूज ने दिल्ली की जनता से जाना कि बजट से उनकी कितनी उम्मीदें पूरी हुई..



नई दिल्ली: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मौजूदा मोदी सरकार का आखिरी वित्त बजट पेश किया, इस बजट का देशवासियों को इंतजार था। डाईनामाइट न्यूज ने दिल्ली का जनता से जाना कि बजट से उनकी कितनी उम्मीदें पूरी हुई और बजट से उनको क्या थी अपेक्षाएं, दिल्ली की जनता ने भी बजट पर बेबाकी से अपनी बातें रखी

दिल्ली का युवा वर्ग बजट के बाद काफी उत्साहित दिखा। करोल बाग के छात्र ने कहा कि बजट में 24 नए मेडिकल कालेज की घोषणा से वह काफी खुश है। इससे छात्रों में उच्च शिक्षा के प्रति दिलचस्पी बढेगी और मेडिकल कालेजों में ज्यादा छात्रों को एडमिशन मिल सकेगा। 

बजट में मध्यम वर्ग के लोगों में टैक्स में छूट न मिलने पर निराशा भी नजर आयी। कुछ लोगों कहना था कि 250 करोड़ से ज्यादा की टर्नओवर वाली कपंनियों पर 25 फीसदी टैक्स लगाया जाना सही है। 

एक दुकानदार ने कहा कि हजारों-लाखों करोड़ खर्च करने के बाद भी रेलवे की स्थिति मे कोई सुघार नही है। ट्रेन की लेटलतीफी पर भी सरकार को काम करने की जरूरत है। बड़े शहरों के स्टेशनों में तो काफी कुछ बदला है, परन्तु छोटे शहरों पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिये।

 










संबंधित समाचार